Wednesday, April 30, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSई-केवाईसी में रूचि ना लेनें में तीन दर्जन कोटेदारों को जारी हुए...

ई-केवाईसी में रूचि ना लेनें में तीन दर्जन कोटेदारों को जारी हुए हैं नोटिस, एक निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गरीबों के निवाले पर कोई डाका न डालने पाए, इसके लिए वर्तमान में केवाईसी कराई जा रही है। ई-पास मशीन में सर्वर की खराबी, तो कभी कार्डधारकों की उदासीनता के ई-केवाईसी में तेजी नहीं आ पा रही है। शासन के आदेश पर जनपद में चल रही ई-केवाईसी की प्रक्रिया लगभग 72 प्रतिशतराशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। लेकिन अभी भी कुछ कोटेदार ईकेवाईसी करानें में रूचि नही ले रहें हैं| लिहाजा ई-केवाईसी प्रक्रिया में पूर्ण रूप से रूचि ना लेनें वाले लगभग तीन दर्जन कोटेदारों को नोटिस भी जारी किये गयें हैं| संतोष जनक जबाब ना देनें वाले एक कोटेदार पर निलंबन की गाज भी गिरी है| फिलहाल अभी भी 28 प्रतिशत लोगों की ईकेवाईसी होना अभी भी बांकी है|

ई-केवाईसी करानें में राजेपुर फिसड्डी
फर्रुखाबाद में कुल 14,26,449 यूनिट उपभोक्ता अंकित हैं। इनमें अभी तक लगभग 72 प्रतिशत यूनिट का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से पूर्ण हो चुका है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया में ब्लाक राजेपुर और नवाबगंज की प्रगति खराब रही है। जिसमे अभी तक 69 प्रतिशत ही ईकेवाईसी का कार्य हुआ है|
जनपद में कुल राशनकार्ड- 3,52,815, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक – 3,14,638, अंत्योदय कार्ड धारक 38,177, कुल कोटेदार 791, कुल उपभोक्ता यूनिट – 14,26,449 हैं|
कोटेदार को किया निलंबित
ई-केवाईसी में रूचि ना लेनें वाले ग्राम पंचायत उधरनपुर राजेपुर के उचित दर विक्रेता जगदीश सिंह को एसडीएम अमृतपुर अतुल कुमार नें निलंबित किया है| जगदीश कुमार के पुत्र राहुल राठौर व्हाट्सएप पर पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी को धमकी दी थी| मामले में कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था| लेकिन संतोष जनक जबाब ना देनें पर कोटा निलंबित किया गया|
जल्द करालें ई-केवाईसी
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव नें जेएनआई को बताया कि फिलहाल जनपद 72 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हुई है| शासन ने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अब 31 मार्च तक का समय बढ़ा दिया है। अब सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ईकेवाईसी पूर्ण करानें के निर्देश दिये गये हैं| उपभोक्ता भी जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करा लें|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments