Tuesday, January 28, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWमौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए हो पुख्ता इंतजाम:सीएम योगी

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए हो पुख्ता इंतजाम:सीएम योगी

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के अवसर पर अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना जताई है। इसे देखते हुए सीएम ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बीते दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए है| 
सीएम योगी ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशन ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई। शौचालयों की नियमित सफाई की जाए,घाटों की बेरिकेडिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए।बैठक में मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक,प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments