Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSड्रेगन की जानलेवा डोर के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन

ड्रेगन की जानलेवा डोर के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)आगामी 2 फरवरी को बंसत पंचमी का त्योहार है| इस दिन शहर में जमकर पतंगबाजी होती है| शहर में बसंत पंचमी से पूर्व ही जान लेवा ड्रैगन डोर (चाइनीज मांझा) फिर से चोरी-चोरी बिकनी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के आदेश हैं कि शहर में ड्रैगन डोर को नहीं बेचा जाएगा। इसके बावजूद ड्रैगन डोर को चोरी छुपे बेचा जा रहा है। छोटे बच्चों को ड्रैगन डोर देने के लिए कुछ दुकानदारों ने इसे अपनी दुकानों में ही छिपा कर रखा है। वहीं कुछ ने इसे अन्य स्थानों पर रखा हुआ है। बता दें कि पुलिस जब भी छापेमारी शुरू करती है, आमतौर पर वह इसे हासिल करने में कामयाब नहीं होती है। दुकानदार ड्रैगन डोर को दुकान में न रख कर घर में या आसपास कहीं गोदाम स्टाक में रखते हैं। चायनीज (ड्रेगन) मांझा को लेकर जिला प्रशासन भी एलर्ट हुआ है| पिछली साल भी एक युवती की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गयी थी| बुधवार को बड़ी संख्या में युवा और बच्चे सड़कों पर उतरे और चायनीज मांझा का विरोध कर प्रदर्शन किया|
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में चाइनीज मांझे के विरोध में जनचेतना यात्रा शहर के टाउन हाल से शुरू होकर बजरिया रोड़, नवाब दिलावरजंग, पलरिया, रेलवे रोड, नेहरू रोड, घुमना, सुतहट्टी, सढ़वाड़ा, खटकपुरा, लिंजीगंज, साहबगंज चौराहा, अंगूरीबाग, मनिहारी में पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए हिदायत दी कि किसी भी सूरत में चाइनीज मांझा न बेचें|
भईयन मिश्रा ने बताया की 17 जनवरी दिन शुक्रवार को निकलने वाली जन चेतना पदयात्रा से पहले सभी पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दे दी गई है, कि यदि चाइनीज मांझे उनके पास हो तो वह तत्काल उसको नष्ट कर दें अन्यथा मिलने पर उन लोगों के विरुद्ध पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी| फर्रुखाबाद काइट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र वाजपेयी, पुराने पतंगबाज संदीप रस्तोगी, नीशू दुबे पूर्व सभासद, कोमल पांडेय, सोनू भल्ला, शाकिर खां , मोहित दीक्षित, विवेक प्रधान, शरद भल्ला, अतुल वर्मा, बंटी कटियार, दाऊद खान, अजीम खान ,शानू शुक्ला, पवन तिवारी, सरताज खान, अतुल कश्यप, आकाश वर्मा आदि रहे|
चाइनीज मांझा पकड़वानें वाले को 5 हजार का ईनाम
विकास मंच जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने प्रदर्शन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि वह उसे 5 हजार ईनाम देंगे जो चाइजीज मांझा पकड़ बाता है|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments