फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा.वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 29 जनवरी से 08 फरवरी तक होने बाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी|
स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में अभ्यर्थियों का संकलन केंद्र बनानें के निर्देश दिये गये| जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को टेंट लगाने, पीए सिस्टम व बेरिकेडिंग लगाने के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी अभ्यर्थी खुले में न रुके, अभ्यर्थियों हेतु स्टेडियम में टेंट लगाकर हीटर व अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये,अपर जिलाधिकारी को पीने के पानी के टैंकर,मोबाइल टॉयलेट,प्रकाश व्यवस्था करने व बैकअप के लिये जनरेटर की व्यवस्था करने व सफाई व्यवस्था के लिये एक ईओ के निर्देशन में टीम लगाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस व मेडिकल कैम्प लगाने के लिये निर्देशित किया गया,एआरएम रोडवेज को भर्ती के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया गया,अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की अनवरत आपूर्ति के लिये निर्देशित किया गया। एआरओ भर्ती बोर्ड, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल रहे।
फर्रुखाबाद में 29 जनवरी से 8 फरवरी तक होगी अग्निवीर भर्ती
RELATED ARTICLES