Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर में 14 को धूमधाम से निकलेगा मौला अली का जुलूस

नगर में 14 को धूमधाम से निकलेगा मौला अली का जुलूस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)नगर की लालगेट स्थित वारसिया मस्जिद से मंगलवार 14 जनवरी को शाम मौला अली का जुलूस निकाला जाएगा। लगभग 25 वर्षो से निकल रहे जुलूसे मोहम्मदी को मुख्य मार्गो से निकालकर रकाबगंज कला स्थित दरगाह हजरत अव्वास पहुंचेगा।
मौलाना सैय्यद फरहत अली जैदी ने घेर शामू खा स्थित कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष आफताब हुसैन के आवास पर कहा कि जुलूस लालगेट से बूरा वाली गली, घुमना,चौक,पक्का पुल,तिकोना चौकी रकाबगंज तिराहा होते हुए दरगाह हजरत अव्वास पर समापन होगा। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन ने बताया कि चौक पर चार धर्मगुरुओ एवम् समाजसेवियो को सम्मानित किया जाएगा। जुलूस में घुमना पर सुनहरी मस्जिद के मौलाना सैफ अली,बरेली के मौलाना अव्वास,मौलाना सदाकत हुसैन सेथली, सह सज्जादानशीन मौलाना वसीम लोको दरगाह,टाउनहाल पर काजी मुताहिर अली व कारी सैय्यद शाह फसीही मुजीवी तकरीर करेंगे व सैय्यद मीसम रजा मकनपुरी भी कलाम पढ़ेंगे। पप्पन मियां वारसी ने बताया कि जुलूस का स्वागत व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, ज्ञानी मंगल सिंह, बढ़पुर चर्च के पादरी मनोज कुमार, संजय गर्ग करेंगे। बिलाल शफीकी, अम्मार अली जैदी, मौलाना मोहम्मद अव्वास, मिन्ना खा,अंकुर मिश्रा आदि मौजूद रहे।



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments