फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग एक महीने से चल रही खीच-तान के बीच अचानक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने पांचाल घाट के खस्ताहाल पुल पर रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया|
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की नाराजगी के बाद रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी पांचाल घाट पुल पर पंहुचे| वहीं मेला रामनगरिया का शुभारम्भ सोमवार शाम को 6 बजे है| उसके एक दिन पांचाल घाट गंगा पुल की रिपयेरिंग होना चर्चा का विषय है| बीते दिनों पुल के ऊपर से डामर कोड को भी हटा दिया गया| सोमवार से मेला रामनगरिया शुरू हो रहा है, प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन भी होगा, जिसमे खस्ता हाल पुल मुसीबत बनेगा| अभी फिलहाल अधिकारियों ने पुल के खुली दरारें व गड्ढों को भरने का काम शुरू किया|