Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति पर्व स्नान पर रूट डायवर्जन

पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति पर्व स्नान पर रूट डायवर्जन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति पर्व स्नान पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के आदेश पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है|
दरअसल 12 फरवरी शाम 4 बजे से 14 फरवरी शाम 6 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा|
यह है रूट डायवर्जन
1. कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लियें डायवर्ट किया जायेगा।
2.छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को छिबरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेवर जनपद मैनपुरी में रोका जायेगा।
4. जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज बार्डर जनपद एटा में रोका जायेगा।
5. जनपद बरेली/शाहजहाँपुर (जलालाबाद) से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में एवं जरियनपुर चौराहे से ढाई घाट शमशाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजहांपुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।
6. जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जायेगा।



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments