Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTहाई टेंशन लाइन के करंट से युवक नें तोड़ा दम

हाई टेंशन लाइन के करंट से युवक नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) नल का पाइप ठीक करनें के दौरान युवक की करंट लगनें से मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरा|
थाना क्षेत्र के ग्राम बिडैल निवासी 22 वर्षीय शिवम पुत्र रामवीर अपने गाँव के ही बुलाकी राम सक्सेना के नल की पाइप को ठीक करनें का कार्य कर रहा था| उसी दौरान जब वह पाइप निकाल रहा था तभी ऊपर निकली हाईटेंशन लाइन में पाइप छू गया| करंट लगनें से शिवम गंभीर हालत में आ गया| उसे तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पंहुचे तो चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| मां नन्ही देवी और भाई विजयदीप का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| राजपूताना चौकी के इंचार्ज, आंछे लाल पाल ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments