फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)परीक्षा देनें जा रहे प्रधान पुत्र की बाइक सड़क किनारे पोल से टकरा गयी, जिससे उसकी हालत खराब हो गयी|उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के खजूरी निवासी 17 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र शिवानंद फतेहगढ़ बीए के पेपर देनें बाइक से जा रहा था| कोतवाली फतेहगढ़ के रखा रोड़ काश्तकार कोल्ड के निकट उसकी बाइक पोल से टकरा गयी,जिससे भूपेन्द्र घायल हो गया, उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ उसेचिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| भूपेन्द्र की मौत पर उसकी माँ राधा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक भूपेन्द्र के पिता शिवानन्द गाँव के प्रधान हैं| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्रधान पुत्र की बाइक पोल से टकरानें से मौत
RELATED ARTICLES