Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफालोअप: कैदी को पीटने में आरोपी जेलर को न्यायालय ने किया तलब,...

फालोअप: कैदी को पीटने में आरोपी जेलर को न्यायालय ने किया तलब, जेल अधीक्षक से मांगी आख्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में जान लेवा हमले में सजा काट रहे हिस्ट्रीशीटर कैदी विकास सक्सेना के साथ मारपीट किये जानें के आरोप में न्यायालय सख्त है| न्यायालय नें आरोपी जेलर को कोर्ट में पेश होनें के साथ ही जेल अधीक्षक से निष्पक्ष आख्या प्रस्तुत करनें के आदेश दिये है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के राजीव नगर निवासी कैदी विकास सक्सेना के साथ जिला जेल के जेलर पर मारपीट का आरोप लगा है| मामले में न्यायालय के आदेश पर बीते दिन विकास के आधा दर्जन चोट के निशान मिले थे| गुरुवार को न्यायालय नें मामले की सुनावाई के बाद आदेश जारी किया|
विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र शैलेन्द्र सचान नें गुरुवार 9 जनवरी को दिये आदेश में कहा कि अभियुक्त विकास सक्सेना के चिकित्सीय परीक्षण में पाया गया कि उसके शरीर पर दो जगह मल्टीपल कन्टूजन व एक जगह कन्टूजन पाया गया| विकास सक्सेना नें जेलर के ऊपर रूपये न देनें के कारण मारपीट किये जानें की शिकायत की है| विकास सक्सेना के मेडिकल अभिलेखों में चोटें आनें की पुष्टि हुई|
सीसीटीवी फुटेज भी न्यायालय नें किया तलब
न्यायालय ने आदेश में कहा कि 7 जनवरी को घटना के दौरान रिकार्ड हुई सीसीटीवी की फुटेज को सुरक्षित करते हुए उसकी एक प्रति न्यायालय में दाखिल करें| यह देखें की क्या सीसीटीवी में घटना रिकार्ड हुई है|
बंदी विकास करेंगा जेलर की शिनाख्त
न्यायालय नें आदेश में कहा है कि विकास सक्सेना नें शिकायती पत्र व वयानों में जेलर का नाम नही बताया जा सका| लिहाजा जिला कारागार अधीक्षक अभियुक्त विकास सक्सेना से जेलर की पहचान कराकर उसका नाम स्पष्ठ करें| नाम उजागर होनें के बाद आरोपी जेलर अपना पक्ष न्यायालय में तीन दिवस के भीतर पेश करें|
जेल अधीक्षक को निष्पक्ष आख्या प्रस्तुत करनें की चेतावनी
जिला जेल अधीक्षक को न्यायालय नें आख्या को निष्पक्ष रूप नें पेश करें| यदि बाद में न्यायालय द्वारा जाँच में पाया गया कि जिला जेल अधीक्षक द्वारा कुछ तथ्यों को छुपाकर या फेरबदल कर आख्या न्यायालय में पेश की गयी तो न्यायालय यह माननें पर विवश होगा कि अभियुक्त विकास सक्सेना द्वारा की गयी शिकायत में जेलर के साथ ही अधीक्षक की भी सहभागिता है|
13 जनवरी को आरोपी जेलर को किया तलब
न्यायालय नें 13 जनवरी 2025 को आरोपी जेलर व कैदी को न्यायालय में दोपहर 2:30 बजे तलब किया है| आदेश की प्रति जिला कारागार अधीक्षक के माध्यम से आरोपी जेलर को भी भेजी गयी है|



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments