फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) नशे में धुत युवक नें इटावा-बरेली हाई-वे पर जमकर हंगामा किया| जब उसे सीएचसी लाया गया तो उसे वहां भी उत्पात किया| जिसके बाद सीएचसी में पुलिस बुलानी पड़ी| नशेडी युवक नें सीएचसी के गार्ड के साथ हाथापाई कर दी|
थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे निविया के निकट नशे में धुत युवक जिसने अपना नाम पंकज निवासी हनुमान गढ़ी अयोध्या बनाया हंगामा करनें लगा| जब उसे 108 एम्बुलेंस से लाकर सीएचसी में भर्ती किया गया तो उसने सीएचसी के एक गार्ड के साथ मारपीट भी कर दी| जिसके बाद ईएमओ नें थाना पुलिस को तहरीर दी| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपी को हिरासत में ले लिया| युवक ने आरोप लगाया कि उसके किसी ने 5900 रूपये किसी नें निकाल लिये| पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवक पंकज को 5900 रूपये वापस दिला दिये|
नशे में धुत युवक का सीएचसी में हंगामा, गार्ड के साथ मारपीट
RELATED ARTICLES