Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला जेल में दो दर्जन वृद्ध बंदियों की रिहाई और जमानत के...

जिला जेल में दो दर्जन वृद्ध बंदियों की रिहाई और जमानत के मसले पर जाँच

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला कारागार में मंगलवार को एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया| उन्होंने कारागार में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 24 बंदियों के प्रकरणों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से रिहाई और जमानत पर संबंधित न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करवाये जाने को लेकर बंदियों की वास्तविक शारीरिक परिस्थित एवं उनकी सामाजिक परिवारिक, आर्थिक स्थिति के आंकलन की कार्यवाही संपन्न की गई ।
बंदियों के प्रकरणों को सचिव के समक्ष पेश करने में जेल पीएलवी द्वारा सहायता प्रदान की गई । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जेल निरुद्ध 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बंदियों कैदी और विचाराधीन बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायी गयी थी, उसी के तहत सचिव द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया है । बंदियों को सचिव के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही के दौरान चीफ डिफेंस काउंसिल शिव नरेश एवं डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल सुरेंद्र राणा भी रहे ।




RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments