फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र के साथ पुलिस ने तरीका बदला हुआ नजर आया। हेलमेट नहीं पहनने वालों, कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को पुलिस ने प्रेम से रोक कर उन्हें गुलाब भेंट कर नियम पालन का अनुरोध किया। पुलिस की गाँधी गिरी की चर्चा भी हुई|
यातायात पुलिस के प्रभारी सतेन्द्र कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ब्रजेन्द्र नाथ चौधरी ने शहर के लाल दरबाजे पर गांधीगिरी पेश की| जहाँ यातायात नियम का पालन ना करनें वालों को गुलाब का फूल देकर शर्मिंदा कर गलती का अहसास कराया| गुलाब लेकर शर्म से काठ हो रहे ऐसे लोग यातायात नियमों का पालन करनें की शपथ ली। एआरटीओ नें कहा कि स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट के वाहन न चलाए। हेलमेट व्यक्ति की जान बचा सकता है। प्रशासन निरंतर हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके बाद चालान किया जाएगा|
नसीहत का गुलाब: कीमती है जिंदगी….फूल देकर बताये ट्राफिक नियम
RELATED ARTICLES