Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIME73 लाख की लूट में गुजरात पुलिस नें दो को उठाया

73 लाख की लूट में गुजरात पुलिस नें दो को उठाया

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद में हुई लगभग 73 लाख रूपये लूट की घटना में दो को पुलिस नें उठाया| गुजरात पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
दरअसल अहमदाबाद के साउथ बोपल स्थित जिमखाना रोड पर एक ज्वेलर्स की दुकान में लगभग चार बजे लुटेरे घुसे और गन प्वॉइंट पर लगभग 73 लाख रूपये लुट लिए और फरार हो गये थे| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस सोमवार को फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज पंहुची और थाना पुलिस की मदद से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे थानें में पूंछतांछ की| गुजरात पुलिस के लगभग डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मी दबिश में शामिल हुए|
थाना नवाबगंज के प्रभारी विद्या प्रकाश तिवारी नें बताया कि गुजरात पुलिस नें दबिश दी थी| कुछ लोगों को उठाया भी है| थानें में आमद करायी थी|






RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments