Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUP NEWSउत्तर-प्रदेश में प्रधानी का चुनाव कब और किस महीने

उत्तर-प्रदेश में प्रधानी का चुनाव कब और किस महीने

डेस्क: यूपी में प्रधानी के चुनाव की तैयारी अभी से होने लगी हैं और लोग इंटरनेट पर, सोशल मीडिया पर, अखबारों में, वेबसाइट के माध्यम से जानने के इच्छुक हैं कि यूपी में प्रधानी का चुनाव कब होगा और 2026 में होगा तो किस महीने में होगा? यूपी में जो पंचायत चुनाव होना है तो वह इस बार सच में किस महीने होने वाला है या कौन से महीने के आसपास होने वाला है इस बात की जानकारी आपको मिलेगी ही, साथ में आपको आरक्षण से रिलेटेड जानकारी भी मिलेगी| लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि प्रधानी का चुनाव समय से पहले 2025 में भी हो सकता है| इसलिए आज हम आपकी सभी कन्फूशन को इस आर्टिकल के माध्यम से दूर करंने की कोशिश करेंगे|

यूपी में प्रधानी का चुनाव कब होगा
सबसे पहले हम बात करेंगे यूपी में पंचायत चुनाव जब भी होगा तो इसकी अधिसूचना चुनाव आयोग की तरफ से ऑफिसर वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पीडीएफ में आपको देखने को मिलेगा, राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर पंचायत चुनाव जब भी होगा उसकी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आपको दिख जाएगा| उसके बाद अब बात करते हैं कि पंचायत चुनाव सच में कितने चरणों में हो सकता है दो चरण, तीन चरण, चार चरण या पांच चरण| हमेशा की तरह जब भी पंचायत चुनाव हुआ है पिछले 15 सालों के अंदर हमेशा से चार चरणों में हो रहा है तो इस बार भी पूरी संभावना है कि चुनाव चार चरणों में होगा| इसके अलावा चुनाव अप्रैल में में ही होगा ऐसा क्यों बोला गया क्योंकि अगर हम एक
पिछला रिकॉर्ड देखें तो 2021 में अप्रैल में महीने में ही पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था, तो 5 साल पूरा होने के बाद फिर अप्रैल में में ही चुनाव होने की पूरी की पूरी संभावना है|
पिछली बार पंचायत चुनाव 2021 में अप्रैल महीने में हुए थे, तो इसके तरीके से देखा जाये तो यूपी में प्रधानी का चुनाव 2026 के अप्रैल महीने में होगा| पिछली बार यूपी पंचायत चुनाव चार चरणों में हुए थे ये इलेक्शन 15 अप्रैल से लेकर 19, 26 और 29 अप्रैल 2021 तक चले थे जबकि नतीजे 2 मई को आये थे| चुनाव का कार्यक्रम नीचे दिया गया है|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments