Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUP NEWSकड़ाके की ठंड के बीच बारिश और घने कोहरे का ट्रिपल-अटैक जारी

कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और घने कोहरे का ट्रिपल-अटैक जारी

लखनऊ:प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। ठंड और कोहरा में लगातार इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में भी 11 बजे तक कोहरा अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र के जिलों में 5 दिन हो गए सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए।इसी बीच मौसम विभाग में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पश्चिमी यूपी में यूपी के मेरठ, नोएडा, बुलंदशहर, सहारनपुर जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड और कोहरा से कोई राहत के आसार नहीं है|
इन जनपदों में भीषण कोहरा का अलर्ट
भीषण कोहरा के कारण पूर्वी यूपी के बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा
के कुछ स्थानों पर कोहरा का व्यापक असर रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को सुबह बादल छाने के बाद दोपहर में धूप निकलेगी। 10 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा, 11 जनवरी से मौसम बदल जाएगा। बादल छाने के साथ वर्षा हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम में बदलाव के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments