फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवती नें तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थान कादरी गेट के मोहल्ला दीनदयाल बाग निवासी 17 वर्षीय रिया सिंह पुत्री संजीबा सिंह नें छत के कुंडे में दुपट्टे से तनाव में आकर फांसी लगाकर जान दे दी| जानकारी होनें पर परिजनों में कोहराम मच गया| मृतका रिया के पिता चंडीगढ़ में सेना में तैंनात हैं| सूचना मिलनें पर पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में ले लिया| चौकी प्रभारी नें बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है|