फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) घर से बीते दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला|पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया| लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या के कारण का पता नही चल सका| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
थाना कमालगंज ग्राम ग्राम चौसपुर के मजरा कुंदन नगला निवासी 32 वर्षीय अभिषेक राजपूत उर्फ राजू बीते शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे फर्रुखाबाद से बाइक से सर्विस कराकर लौटा था| उसके बाद घर से दोस्त के दुकान जानें की कहकर चला गया| जब नही लौटा तो उसके पिता मातादीन नें उसकी तलाश
शुरू की लेकिन उसका कोई भी पता नही चला| रविवार को सुबह लगभग 8 बजे उसका शव घर से 50 मीटर दूर एक तालाब में राजू का शव कुछ बच्चो नें पड़ा देखा| सूचना मिलनें पर मातादीन मौके पर पंहुचे और शव की शिनाख्त पुत्र राजू के रुप में की| मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा, भोजपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंन राजू के शव को बाहर निकलवाया| मृतक की पत्नी तारा देवी, माँ शीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| राजू के पिता मातादीन ने हत्या कर शव को तालाब में फेंकनें का आरोप लगाया | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव का पोस्टमार्टम डॉ. वशिष्ठ कटियार व शोभित कुमार सिंह के पैनल से किया गया| पोस्टमार्टम कार्यवाही की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में मौत का कारण साफ ना होनें पर बिसरा सुरक्षित किया गया| प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनें के बाद कार्यवाही होगी|
घर से लापता युवक का शव तालाब में मिला
RELATED ARTICLES