फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विगत दिनों जब से तेंदुआ पकड़ा गया है, उसी समय से ग्रामीणों पर अंजान जंगली जानवर के हमले लगातार हो रहें है| जिससे ग्रामीण दहशत में हैं |
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में बीते 9 दिसंबर को तेंदुए के हमले से वन कर्मियों सहित 9 लोगों को घायल किया था| जिसके बाद वन विभाग की टीम नें उसे पकड़ लिया था| लेकिन उसके बाद से जंगली जानवरके लगातार हमले जारी है| बीते 25 दिसंबर की रात ग्राम नूरपुर कब्रिस्तान के निकट
निवासी अजय शर्मा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात लगभग 12:57 पर एक तेंदुआ की तरह दिखनें वाला जानवर कैद हुआ| वन विभाग के दावा किया कि जंगली बिल्ली है| उसके बाद से लगातार जंगली जानवर के हमले जारी है| इसके तीन दिन बाद ही 28 दिसंबर को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ही ग्राम पचपुखरा में मुर्गी फार्म के पास किसी बड़े जंगली जानवर नें भैस के बच्चे को अपना शिकार बना लिया| 4 जनवरी को सुबह थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला नबाबों वाली हबेली गढ़ी मुरीद खां भीकमपुरा में पूनम पत्नी मोहत शाक्य घर के बाहर सुबह झाड़ू लगा रहीं थी, उनका दावा है कि उन्हें सामने पड़ी गिट्टी मौरम के पास जंगली जानवर दिखा, जो तेंदुआ की तरह लग रहा था| सूचना पर थाना पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और पड़ताल की| थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि मामले की वन विभाग की टीम जाँच कर रही है|
शहर के निकटवर्ती गांवों में अंजान हमलावर की दशहत
RELATED ARTICLES