फर्रुखाबाद:(नवागंज संवाददाता) शिविर लगाये आये बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) के साथ अभद्रता की गयी| मामले में जेई नें थाना पुलिस को तहरीर दी| पुलिस तहरीर मिलने से इंकार कर रही है|
अवर अभियंता राम जनक नवाबगंज के 33 केवी विद्युत उपकेंद्र सिरौली में तैनात हैं| शनिवार को वह अपने विभागीय कार्मियों दिनेश कुमार साहू टीजी 2, लाइनमैन संजय कुमार के साथ गांव नवादा में अधिकारियों के आदेश पर कैंप में विल जमा वसूली के लिए बीते दिन गए थे| वीरेंद्र कुमार के दरवाजे पर गांव का मौजूद एक युवक उनके साथ गाली गलौज करने लगा और उनका मोबाइल छीन लिया| अवर अभियंता का मोबाइल छीनने के बाद उनके लैपटॉप को फोड़ने का भी प्रयास किया गया| काफी देर तक युवक उनके टीम के साथियों के साथ गाली गलौज और धमकी देता रहा भयभीत टीम वसूली अभियान छोड़कर वापस चली आयी| शनिवार को सुबह थाना पहुंच अवर अभियंता राम जनक ने पुलिस को तहरीर दी| थाना प्रभारी विद्या सागर तिवारी नें बताया कि मामला अभी उनकी जानकारी में नही है| जानकारी मेंआनें पर जाँच की जायेगी|
बिजली विभाग के जेई से अभद्रता, तहरीर
RELATED ARTICLES