Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम के तहसील दिवस में 73 में 6 शिकायतों का निस्तारण

डीएम के तहसील दिवस में 73 में 6 शिकायतों का निस्तारण

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित सर्वाधिक शिकायतें मिली|

डीएम के संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35, पुलिस की 18, विकास विभाग की 06, विद्युत विभाग की 06 व अन्य विभागों की 08 मिलाकर कुल 73 शिकायते आयीं, जिनमे से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश अधिकारियो को दिये गए।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे।
अमृतपुर तहसील में संपूर्ण समाधान सभागार में संपन्न हुआ| जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने की| नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, तहसीलदार कर्मवीर, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह, सीडीपीओ नवीन चंद्र यादव व चिकित्साधिकारी डॉ. पूरन लाल आदि रहे|



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments