फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सराफा दुकानदार नें नकदी व जेबरात का बैग अचानक गायब हो जानें की शिकायत पुलिस से की| पुलिस नें मौके पर पंहुच कर जाँच पड़ताल |
थाना अमृतपुर के कस्बा राजपुर स्थित फर्रुखाबाद निवासी ललित सक्सेना पुत्र देशराज सक्सेना की सराफा की दुकान है| ललित ने बताया कि दोपहर लगभग 11:20 बजे वह दुकान पर बेग रखकर लघुशंका करनें चला गया| जब वापस आया तो दुकान में रखा काले रंग का बैग गायब था| बैग के भीतर आधा किलो चांदी, 20-25 ग्राम सोने के कुंडल व 50 हजार रूपये की नकदी थी| लाकर की चाबी आदि भी बैग में रखी थी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुची और पड़ताल की| पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि पुलिस ने किराना दुकानदार को पूछताछ के लिए उठाया| मामला संदिग्ध लग रहा है|
सराफा दुकान से नकदी व जेबरात का बैग गायब
RELATED ARTICLES