फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इंस्पेक्टर, दरोगा सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाले पीड़ित को जान का खतरा बढ़ गया है| मामले में पीड़ित नें पुलिस अधीक्षक से भेट कर शिकायत की|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पिपरगाँव निवासी नन्दू पुत्र शेर सिंह को फर्जी रूप से तमंचा लगाकर जेल भेज देनें का मामला सीओ की जाँच के बाद चर्चा में आया| मुकदमें में तत्कालीन मोहम्मदाबाद
कोतवाल मनोज भाटी, दारोगा महेंद्र सिंह, सिपाही यशवीर सिंह, राजन पाल व अंशुमन चाहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| जिन्हें निलंबित भी एसपी नें कर दिया है| मुकदमें में प्रधान कुन्तेश यादव व उसके दोस्त अनिल ठाकुर का नाम भी चर्चा में है| सीओ की जाँच के बाद दर्ज कराए गये मुकदमें में प्रधान कुन्तेश व उसके दोस्त अनिल ठाकुर पर पुलिस पर दबाब बनाने का आरोप है| वायरल आडियो में तमंचा खुद अनिल द्वारा पुलिस को उपलब्ध करानें की बात कही गयी| शुक्रवार को पीड़ित नन्दू के भाई कृष्ण कुमार नें पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर प्रधान कुन्तेश व उसके दोस्त अनिल द्वारा जान से मारनें की धमकी देनें का आरोप लगाया है|
कोतवाल मोहम्मदाबाद विनोद शुक्ला नें बताया कि एसपी से की गयी शिकायत की कोई जानकारी नही है| शिकायत आनें पर विधिक कार्यवाही की जायेगी|
अब किस पर लगेगा वह फर्जी तमंचा
दरअसल तत्कालीन सीओ अरुण कुमार द्वारा की गयी जाँच में नन्दू के पुलिस द्वारा फर्जी तमंचा लगाया गया| लेकिन अब वह तमंचा पुलिस की जाँच में किसके ऊपर लगेगा| यह भी जाँच का विषय है|
सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय इस प्रकरण की विवेचना कर रहें है| उन्होंने बताया कि यह विवेचना का हिस्सा है| विवेचना के दौरान जो दोषी होगा उसे छोड़ा नही जायेगा|
इंस्पेक्टर व दारोगा सहित पांच के खिलाफ मुकदमा लिखानें वाले पीड़ित को जान का खतरा
RELATED ARTICLES