Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeCOURT NEWSदुकानदार से रंगदारी में एक नामजद सहित तीन पर मुकदमा

दुकानदार से रंगदारी में एक नामजद सहित तीन पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दुकानदार के उधार रूपये ना देनें और तगादा करनें पर पांच लाख की रंगदारी मांगने में न्यायालय के आदेश पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच कर रही है|

शहर कोतवाली के मोहल्ला लालबाग निवासी सरदार रंजीत सिंह पुत्र रनवीर सिंह नें न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उनका लालबाग में दुकान है| जिस पर मिस्त्री आते रहते हैं| ग्राहकों की शिकायत पर उन्हें वहां भेजा जाता है| मिस्त्री बैजुल खां पुत्र बशी खां नें उससे पूर्व में ही 40 हजार रुपये ले रखे थे| उसके बाद भी एक लाख रूपये और मांगे जो दे दिये| तय समय पर रूपये वापस ना करनें पर तगादा किया तो वापस नही किया और उल्टा पांच लाख रूपये की रंगदारी मांग चुका है|बीते 7 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे बैजुल खान तीन अज्ञात को लेकर आया और गाली-गलौज करनें लगा| उसनें रंगदारी ना देनें पर जान से मारनें की धमकी दी| कोतवाली पुलिस नें मुकदमें की विवेचना दारोगा मोनू शाक्य को दी गयी है|



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments