Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू की दवा छिड़क रहे किशोर नें तोड़ा दम

आलू की दवा छिड़क रहे किशोर नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) कड़ाके की ठंड में आलू के खेत में दवा डालने गये किशोर की अचानक हालत बिगड़ गयी| परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना नवाबगंज के ग्राम सिरोली के मजरा हमीरापुर निवासी बृजेश राजपूत का 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार हाई स्कूल का छात्र था| वह आलू में स्प्रे मशीन से झुलसा की दवा डालने के लिए गया था| अचानक वह कड़ाके की ठंड से वहीं पर गिर गया| जिससे काफी देर बाद जब वह घर नही पंहुचा तो परिजनों नें उसकी खेत में तलाश की, तो वह खेत में ही पड़ा मिला| परिजन उसे लेकर फर्रुखाबाद निजी अस्पताल पंहुचे तो चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|






RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments