Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांचाल घाट चौकी के बाहर पलटा ट्रक, 6 बाइक, दारोगा की...

पांचाल घाट चौकी के बाहर पलटा ट्रक, 6 बाइक, दारोगा की कार क्षतिग्रस्त, सिपाही घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात तेजरफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के स्मारक को क्षतिग्रस्त करते हुए पांचाल घाट चौकी की तरफ पलट गया| जिससे चौकी पर खड़ी लगभग आधा दर्जन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयीं| जबकि कुछ देर पहले की खड़ी की गयी चौकी प्रभारी की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है|

थाना कादरी गेट के पांचाल घाट चौराहे पर स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के स्मारक पर कादरी गेट की तरफ से आ रहा ट्रक बीती रात लगभग 12 बजे अनियंत्रित होकर चढ़ गया| जिससे स्मारक की रेलिंग बुरी तरह टूट गयी| स्मारक पर ट्रक चढ़ने से वह पांचाल घाट चौकी के सामने पलट गया| चौकी पर खड़ी लगभग आधा दर्जन बाइकें व चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा की कार भी क्षतिग्रस्त हुई| इसके साथ ही चौकी पर डियूटी कर रहा सिपाही विदेश कुमार भी ट्रक से शकरकंद का बोरा गिर गया| जिससे उसके पैर में चोट आयी| ट्रक थोड़ा सा और स्मारक की तरफ बढ़ जाता तो प्रतिमा भी खंडित हो सकती थी| चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा नें बताया कि चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है| ट्रक को क्रेन की मदद से किनारे कराया गया है|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments