फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस के द्वारा प्रधान और उसके दोस्त के दबाब में आकर बाइक मिस्त्री नन्दू को तमंचा लगाकर जेल भेज दिया था| सीओ मोहम्मदाबाद नें कोतवाल, दारोगा और तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| वहीं मामले में पीड़ित नें खुद व परिवार को जान का खतरा बताया है| प्रधान व शिकायत कर्ता पीड़ित के परिवारों में अब दुश्मनी की आग धधकनें लगी है|
सीओ मोहम्मदाबाद राजेश कुमार द्विवेदी ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तत्कालीन कोतवाल मनोज कुमार भाटी, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, सिपाही अंशुमन चाहर, राजत पाल, यशवीर सिंह के खिलाफ बाइक मिस्त्री नन्दू पुत्र शेरसिंह निवासी पिपरगाँव पर फर्जी तमंचा लगाकर जेल भेजने के मामले में बीएनएस की धारा 229 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों को एसपी आलोक प्रियदर्शी नें निलंबित भी कर दिया| वही सीओ द्वारा दर्ज करायी गयी, एफआईआर में ग्राम प्रधान पिपरगाँव कुन्तेश यादव व उसके दोस्त अनिल ठाकुर का नाम भी आया है| एक आडियों वायरल हो रहा है| जिसमे अनिल ठाकुर कह रहा है की तमंचा उसने ही लगवाया है| मामला मीडिया में आनें के बाद गर्म हो गया | दरअसल पीड़ित बाइक मिस्त्री नन्दू व विरोधी पक्ष का मकान कोई खास दूर नही है| जिससे नन्दू नें अपने व परिवार को खतरा भी बताया है| प्रधान कुन्तेश व उसका दोस्त अनिल खुला घूम रहा है| फिलहाल मामला जो भी हो वह जाँच का विषय है| लेकिन इस घटना से पुलिस की साख पर सबाल जरुर खड़े हुए हैं |
तमंचा लगवाया भी हमने और मामला निपटा भी सकते
जेएनआई आडियों की सत्यता की पुष्टि नही करता | लेकिन जिस जिम्मेदारी से प्रधान कुन्तेश का दोस्त अनिल ठाकुर आडियों में कह रहा है उस तरीके से तो यही लगता है कि आरोपी तत्कालीन कोतवाल मनोज कुमार भाटी के समय में तमंचे में गिरफ्तार किये मामलों की भी जाँच होनी चाहिए| अनिल ठाकुर आडियो में कह रहा है कि जब उसने लगवाया है तो वह मामला खत्म भी करा सकता है| इससे यह प्रतीत होता है कि उस समय आरोपी कोतवाल, दारोगा व सिपाहियों नें किस तरह की लूट मचायी होगी| जो पैसे के आगे अपना ईमान, बर्दी की गरिमा और पुलिस का लोगों पर भरोसा सब भूल गये| फिलहाल आरोपी पुलिस कर्मियों की बात तो अलग, पीड़ित नन्दू ने अपना व परिवार को खतरा बताया है | उसका कहना है कि वह एसपी ने भेटकर शिकायत करेंगा| सीओ मोहम्मदाबाद राजेश कुमार द्विवेदी नें बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नही है, वह प्रयागराज कुम्भ मेलें में आये हुए हैं|
फालोअप: बाइक मिस्त्री को तमंचा लगाकर जेल भेजनें के मामले में पीड़ित को परिवार सहित खतरा
RELATED ARTICLES