सरकारी ट्रष्ट भूमि पर अवैध ११ दुकानों का धड़ल्ले से निर्माण

Uncategorized

रातों रात लगाया गया समर्सेबिल व हैण्ड पम्प

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट स्थित लाला लक्ष्मी नारायण अग्रवाल धर्मशाला ट्रष्ट की भूमि पर अवैध रूप से ११ दुकानों का धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है| धर्मशाला के कथित मैनेजर गब्बर यादव ने ट्रष्ट के सदस्य शाह राधा रमण अग्रवाल की सांठ-गाँठ से धर्मशाला के गेट पर लगा बोर्ड उखाड़कर अपने आवास में रख लिया| करीब ४ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त धर्मशाला की दुकानों को ढहाया गया| और उसके स्थान पर ११ दुकानों का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है|

धर्मशाला की भूमि पर बोरिंग कराकर समर्सेबिल व हैण्ड पम्प भी लगाया गया| दुकानों के निर्माण के लिए करीब एक दर्जन मजदूरों के अलावा मिस्त्री लगाये गए| शाह राधा रमण अग्रवाल व उनके पुत्र सुनील ने अनेकों लोगों से करीब ५० लाख रुपये दुकाने देने के लिए लिये हैं| जिन्होंने किरायेदार, बैटरी विक्रेता रामपाल से ४ लाख रुपयों की मांग की है कि तुम्हारी पुरानी दुकान की जगह नई दुकान बनवा देंगें| रुपये न दे पाने के कारण रामपाल को उसकी दुकान जबरन गिरा देने की धमकी दी है| रोजी जाने से भयभीत रामपाल न्याय के लिये इधर-उधर भटक रहा है|

निर्माण कार्य कराने वाले सुनील अग्रवाल ने बताया कि तहसीलदार की अनुमति से दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है| उन्होंने स्वीकार किया कि दुकानों का मानचित्र स्वीकृत नहीं हुआ है| तहसील सदर के नाजिर अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि तहसीलदार बाहर गए हुए हैं| उन्होंने मैनेजर गब्बर से यह लिखबा लिया था कि धर्मशाला का मलबा साफ़ किया जाएगा| किसी तरह की तोड़फोड़ व निर्माण नहीं किया जाएगा| तहसीलदार ट्रष्ट के अध्यक्ष हैं|