फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांचाल घाट की रिपेयरिंग के लिए उसको बंद करनें का रास्ता अभी साफ नही हुआ है| अधिकारी सोमवार को आयोजित होनें वाली बैठक में फैसला लेंगे| वहीं मेला रामनगरिया करीब होने को लेकर भी अधिकारी एलर्ट है|
आगामी 13 जनवरी से मेला रामनगरिया का शुभारम्भ होना हैं| वहीं मेला शुरू होनें में महज 15 दिन ही शेष बचे हैं| लिहाजा जिला प्रशासन मेले की तैयारी में जुट गया है| मेले के करीब आते ही वाहनों का अवागमन भी बाधित होगा| जिसके चलते यदि पांचाल घाट पुल का निर्माण शुरू हुआ तो निकलने वाले वाहनों की क्या व्यवस्था होगी| इसको लेकर प्रशासन 30 दिसंबर को बैठक का आयोजन कर रहा है| जिसमे तय होगा कि पांचाल घाट पुल किस तिथि और कितने समय के लिए बंद किया जायेगा|
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पांचाल घाट पुल को बंद करनें का निर्णय लिया जायेगा| जिसकी सूचना विधिवत अवगत करायी जायेगी|
पांचाल घाट पुल नही होगा बंद, बैठक के बाद होगा फैसला
RELATED ARTICLES