Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEतत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, दारोगा व तीन सिपाही बाइक मिस्त्री के फर्जी तमंचा...

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, दारोगा व तीन सिपाही बाइक मिस्त्री के फर्जी तमंचा लगानें में फंसे, सीओ नें दर्ज कराया मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तमंचा लगाकर आरोपी को गिरफ्तार करनें की खबर तो आप लोग रोज पढ़तें ही होंगे| लेकिन कभी पुलिस नें यह नही बताया कि जिस आरोपी के पास तंमचा पकड़ा गया वह किसने उसे दिये और कहा से खरीदा| ना तमंचा देनें वाले की जाँच आज तक होती है और ना हो तमंचा बिक्री करनें वाले की| लेकिन आज जो मामला सामने आया उसने सभी को चौका दिया| बाइक मिस्त्री को तमंचा लगाकर उसे जेल भेजकर गुडवर्क करनें वाली पुलिस खुद फंस गयी है| बाइक मिस्त्री के फर्जी तमंचा लगानें के मामले में सीओ में कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, दारोगा व तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
सीओ मोहम्मदाबाद राजेश कुमार द्विवेदी ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तत्कालीन कोतवाल मोहम्मदाबाद मनोज कुमार भाटी, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, सिपाही अंशुमन चाहर, राजत पाल, यशवीर सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 229 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि पिपरगाँव मोहम्मदाबाद निवासी कृष्ण कुमार पुत्र शेरसिंह नें शिकायत की थी| जिसमे कहा था कि उसके भाई नन्दू जो की बाइक मिस्त्री का कार्य करता था, जिसे सादा कपड़ों में सिपाही यशवीर सिंह बीते 18 अगस्त 2024 को बाइक पर बैठाकर ले गया| सिपाही तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज भाटी के आदेश पर मोहम्मदाबाद कोतवाली लाया और प्रभारी निरीक्षक से मिलकर थाने के पीछे बने भोजनालय में ले गया| जहाँ रात में रोंका| अगले 19 अगस्त 2024 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार भाटी के योजित रूप से सिपाही यशवीर सिंह नें सुबह आरोपी नन्दू को भोजनालय कक्ष से निकाल कर दारोगा महेंद्र सिंह, सिपाही राजन पाल, सिपाही अंशुमान चाहर के साथ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार भाटी चार पहिया स्कर्पियों से नन्दू की गिरफ्तारी की| जिसमे एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस भी बरामद दिखाये| आरोपी नन्दू के भाई कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामले की जाँच तत्कालीन सीओ अरुण कुमार ने की| जिसमे साक्ष्य के पिपरगाँव प्रधान कुन्तेश यादव मोबाइल से उसके दोस्त अनिल कुमार की वार्ता जिसमे नन्दू पर तमंचा लगवाने की बात की जा रही है|
फंसेंगे प्रधान व उनका दोस्त अनिल कुमार
सीओ को जो साक्ष्य मिले है उसमे तो ग्राम प्रधान पिपरगाँव कुन्तेश यादव व उसके दोस्त अनिल कुमार पर भी आरोप है की उन्होंने सभी कर्मचारियों पर दबाब बनाकर तमंचा में अभियोग पंजीकृत कराया| लिहाजा अब पुलिस की जाँच में प्रधान व उसके दोस्त पर भी आंच आ सकती है|
अपराध निरीक्षक मोहम्मदाबाद नें जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज होनें के आदेश हये थे| मुकदमा दर्ज हो गया है| अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार सिंह नें बताया कि मुकदमा दर्ज करनें के सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नही है| सुबह जानकारी कर अवगत कराया जायेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments