फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) बीते कई दिनों से चल रहे जेएनआई के अभियान के तहत लोगों जागरूक हुए| इसके साथ ही जिला प्रशासन और हिन्दू महासभा के साथ ही दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज ने मौके पर पंहुच मन्दिर को बीते दिन ही खाली करा दिया था| रविवार को मन्दिर के चिन्हित किये गये रास्ते पर मिट्टी डालने का कार्य कराया गया| इसके साथ ही मन्दिर में शिव लिंग की स्थापना भी रविवार को कर दी गयी| सोमवार को ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में हिन्दू महासभा मन्दिर में शिव जी की महापूजा का आयोजन करेगी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में तकरीबन डेढ़ सौ साल से कब्जा किये गये शिव मन्दिर को खाली कराया गया| रविवार को हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा,भानु प्रताप, अजय दुबे अज्जू, राजू यादव अपनी टीम के साथ पंहुचे व महंत ईश्वदास महाराज के निर्देशन पर शिवलिंग की स्थापना करायी गयी| दिन भर साफ सफाई कार्य चलता था| दिन पर मन्दिर को देखनें वालों का तांता लगा रहा| सोमवार को मन्दिर में महापूजा अर्चना का आयोजन किया जायेगा| जिसके लिए हिन्दू महासभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है| हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें बताया कि दुर्वाशा दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में दोपहर लगभग 11 बजे महापूजा का आयोजन किया जा रहा है| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है|
जेएनआई की खबर का असर: खाली कराये गये मंदिर में स्थापित हुआ शिवलिंग, सोमवार को महापूजा
RELATED ARTICLES