फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सड़क पर गन्ने के खड़े ट्रकों से लग रहे जाम को लेकर तहसीलदार के कार्यालय पंहुचे चौकी प्रभारी व सिपाही के द्वारा अभद्रता तहसीलदार से की गयी| तहसीलदार नें एसडीएम् को लिखित शिकायत की|
तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर ने एसडीएम से की गयी शिकायत में कहा कि आज दोपहर 11 बजे नायब तहसीलदारअमृतपुर अनवर हुसैन द्वारा फोन पर सूचना दी गयी कि उनकी गाड़ी पर ट्रक पर लदे गन्ने गिर गये हैं| जिससे नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी| जिससे गन्ने लदे ट्रक को नायब नें सड़क किनारे खड़ा करा दिया गया| जिसकी सूचना चीनी मिल रूपापुर के अधिकारी यूएन सिंह को दी गयी, जो
अपने अन्य अधिकारियों के साथ तहसील आये| तहसीलदार नें कहा कि सड़क पर ट्रक खड़ा करनें की जानकारी किसी नें नही दी| उन्होंने शिकायत में कहा कि शाम 4-5 बजे के करीब अमृतपुर चौकी का सिपाही रविन्द्र कुमार उनके कार्यालय में आया उर उत्तेजक आवाज में बोला गन्ने से भरे ट्रको अपने रुकवाया है, रोड़ जाम हो चुकी है, तत्काल जाम खुलवायें| इसके बाद सिपाही ने फोन से चौकी प्रभारी विमल कुमार से बात करायी| चौकी प्रभारी नें तहसीलदार से कहा कि अरेयार यह गन्ने के ट्रक अपने रुकवायें हैं| जिसके बाद चौकी प्रभारी कार्यालय में आ गये| उन्होंने उत्तेजक स्वर में नियंत्रण खोकर बोले गन्ने से भरे ट्रक रुकवाये है सूचना अमृतपुर थानें में नही दी| जब उन्हें सभी ओवर लोड ट्रकों पर कार्यवाही के लिए कहा तो चौकी प्रभारी अपना नियंत्रण खो बैठे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया|
एसडीएम अतुल कुमार नें बताया कि शिकायत मिली है| जिलाधिकारी को अवगत कराकर कार्यवाही करायी जायेगी|