Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसातनपुर मंडी में आलू की आवक बढ़ी, 1361 रूपये कुंतल तक हुई...

सातनपुर मंडी में आलू की आवक बढ़ी, 1361 रूपये कुंतल तक हुई बिक्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को सातनपुर आलू मंडी में आलू की आवक बढ़ गयी| लगभग एक सैकड़ा गाड़ी आलू की आवक हुई|
शहर की सातनपुर मंडी में बीते दिन लगभग 65 गाड़ी आलू की आवक हुई थी| शुक्रवार को आलू की 100 गाड़ी की आवक हुई| जबकि भाव 601 से 701 रूपये पैकेट रहा| जबकि खुला आलू 1201 से 1361 रूपये कुंतल की बिक्री हुई| बिक्री ठीक होनें से किसानों के चेहरे खिले दिखे | शुक्रवार को खुल्ले आलू की बिक्री ज्यादा हुई|

Most Popular

Recent Comments