फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) तेज रफ्तार रोड़बेज बस से बाइक सबार मामा-भांजे को टक्कर मार दी| जिसमें मामा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गम्भीर रूप से घायल उसके भांजे को सीएचसी से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम किसरोली निवासी 60 वर्षीय अखिलेश गंगवार अपने भांजे कायमगंज के ग्राम अमलैया निवासी कर्मवीर पुत्र महेंद्र गंगवार के साथ बाइक से जा रहे थे| उसी दौरान कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम टेढ़ीकोन के निकट तेज रफ्तार तोड़बेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे अखिलेश गंगवार की मौके पर ही मौके हो गयी| जबकि कर्मवीर घायल हो गया| घायल को पुलिस नें सीएचसी में भर्ती कराया| जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| मृतक अखिलेश गंगवार की पत्नी गुड्डी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| प्रभारी निरीक्षक रामअवतार पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस नें बस को कब्जे में ले लिया| जबकि चालक-परिचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये| पुलिस ने वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया|
रोड़बेज बस की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल
RELATED ARTICLES