Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeजिला प्रशासनजंगली जानवर के पंजों के निशान देख ग्रामीणों में दहशत

जंगली जानवर के पंजों के निशान देख ग्रामीणों में दहशत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवादाता) ग्रामीणों नें खेत में जंगली जानवर के पंजो के निशान मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गये| वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और पड़ताल की| बघार नाले के आस-पासके गांवों में जंगली जानवर की चहल-कदमी बढ़ने से ग्रामीणों में भय बढ़ गया है|
थाना जहानगंज के ग्राम झुंझकी में जंगली जानवर के पंजों के निशान ग्रामीणों नें खेत में देखे| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| ग्रामीण बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर सड़क पर आ गये| जिसके बाद ग्रामीणों नें जानकारी वनविभाग की टीम को दी| जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की | वन विभाग की टीम ने पंजों के निशान की फोटो खींची व कबिंग की| इसके साथ ही जहानगंज के ग्राम कुंदनगणेशपुर में जंगली जानवर एक कुत्ते के बच्चे को उठा ले गया| डीएफओ प्रत्युष कटियार नें बताया कि जंगली जानवर की जाँच करायी जा रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments