फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) महिलाओं के साथ मकान कब्जे के विवाद में घर में घुसकर अभद्रता करनें के मामले में पुलिस ने तहरीर मिलनें के बाद आधा दर्जन को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला पुल पुख्ता पक्का पुल निवासी शमा परवीन नें पुलिस को तहरीर दी| जिसके बाद मुख्य आरोपी हैदर अली पुत्र नबी मोहम्मद, साबिर, सदक हुसैननिवासी ग्वालटोली, मो. शकील पुत्र सलीम निवासी शीशम बाग फतेहगढ़, शबी पुत्र मुन्ना निवासी खटकपुरा, इमरान पुत्र महमूद, नसीम पुत्र मुख़्तार निवासी बंगशपुरा,सरीक पुत्र शकील निवासी मऊदरवाजा को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया|
मकान कब्जे के विवाद में महिलाओं से अभद्रता करनें में आधा दर्जन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES