Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर अलग- अलग झूलते मिले युवक-युवती के शव

फांसी पर अलग- अलग झूलते मिले युवक-युवती के शव

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) थाना नवाबगंज क्षेत्र में अलग-अलग युवक-युवती के शव झूलते हुए मिले| सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें दोनों के शव फांसी के फंदे उतार कर तफ्तीश की|

नवाबगंज के ग्राम सलेमपुर निवासी युवती रोशनी पुत्र अवधेश राजपूत शव ग्राम कक्योली रामताल मन्दिर पर कंचन के पेड़ पर फांसी पर झूलता हुआ मिला| गुरुवार सुबह जब संत राम ताल में स्नान करने गये तो युवती का शव पेड़ पर झूलता हुआ मिला| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी, बबना चौकी प्रभारी योगेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की|
दूसरी घटना में ग्राम नहरोसा निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र हरपाल सिंह का शव जिलेदार के खेत में खड़े आम के पेड़ पर झूलता हुआ मिला| मृतक की पत्नी नैना व माँ फूलकुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक चार भाईयों में दूसरे नम्बर का था| मृतक के परिजनों के अनुसार युवक रात में पेशाब के लिए घर से बाहर निकला था| मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सचिन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और बीते दो दिन पूर्व घर ही घर आया था| थाना प्रभारी विद्या सागर तिवारी ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments