Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतालाब में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीण भयभीत

तालाब में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीण भयभीत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) तालाब में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीण भयभीत हो गये| सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची लेकिन मगरमच्छ पानी के भीतर चला गया|
थाना राजेपुर के ग्राम गौंटिया में बने तालाब में ग्रामीणों नें एक विशाल मगरमच्छ मुंह खोले बैठे देखा| जिसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को होंने पर हड़कंप मच गया| मौके पर तालाब के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण डंडा-लाठी लेकर एकत्रित हो गये| सूचना पर वन विभाग के दारोगा मोहित कुमार टीम के साथ मौके पर पंहुचे| लेकिन मगरमच्छ को पकड़ने में नाकाम रहे| मगरमच्छ कुछ देर बाद पानी के भीतर चला गया| लेकिन ग्रामीण दहशत में हैं कि यदि कही मगरमच्छ पानी से बाहर आकर किसी ग्रामीण या मबेशियों पर हमला ना कर दे| वन दारोगा मोहित नें बताया कि ग्रामीणों को तालाब से दूर रहनें और साबधान रहनें की नसीहत दी है| यदि मगरमच्छ दिखता है तो तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना देनें के लिए कहा गया है|

Most Popular

Recent Comments