फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दुकान से सामान उधर नही दिया तो दुकानदार को लाठी-डंडो से पीटकर तोड़फोड़ भी की गयी| पुलिस नें सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडगाँव निवासी हरिवेन्द्र सिंह पुत्र अहिबरन सिंह ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि 20 दिसंबर को समय लगभग 10 बजे सुबह वह अपनी खोखा पर बैठा था| उसी दौरान गाँव के ही अनुज व पूरन पुत्र लटूरी लाल आ गये और उधार सामान की मांग की| हरवेन्द्र का आरोप है कि जब उसने पुराना हिसाब पहले करनें की बात कही तो दोनों भाईयों नें लाठी-डंडो से मारपीट कर लात-घूसों से भी पीटा और खोखा, हरा पेंड व भैस की चन्नी तोड़ दी| आरोपी जान मारनें की धमकी देकर चले गये|