Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभतीजे व पुत्रबधू ने दोस्त के साथ मिलकर उतारा था 'पुत्तन खां'...

भतीजे व पुत्रबधू ने दोस्त के साथ मिलकर उतारा था ‘पुत्तन खां’ को मौत के घाट

फर्रूखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) वृद्ध किसान पुत्तन खां को गोली मारकर मौत के घाट उतारनें के मामले में पुलिस नें मृतक के पुत्रबधू, भतीजा और उसके दोस्त को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया है|
बीते तीन दिन पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम के चंदौली निवासी 68 वर्षीय पुत्तन खान की आलू के खेत में गोली चेहरे पर मारकर हत्या कर दी गयी थी| मामले में मृतक पुत्तन के पुत्र फिरोज खां नें विधवा भाभी रुबीना पत्नी स्वर्गीय अफरोज खां व चचेरे भाई फहीम खां पुत्र भूरे खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी फ हीम खां, रुबीना बेगम के साथ ही रविन्द्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी चंदनी को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी फहीम व रुबीना का पुत्तन से भूमि विवाद चल रहा था| जिसके चलते दोनों नें रविन्द्र को भी इस योजना में शामिल किया| इसके बाद फहीम नें रविन्द्र के साथ मिलकर पुत्तन की गोली मारकर हत्या कर दी| पुलिस नें घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व 5 जिंदा कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया|

Most Popular

Recent Comments