फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार परिसर में जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जनपद में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में बताया गया कि इंडियन बैंक का सीडी रेशियो जनपद में सबसे कम है, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी,एसबीआई, सीडी रेशियो में क्रमशः नीचे से द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान पर है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त बैंको के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति कर बैंको के मुख्यालय भेजी जाये व उक्त समस्त बैंको से सरकारी खाते हटा लिये जाये, बाकी सभी बैंक प्लान कर हर महीने 10 प्रतिशत सीडी रेशियो बढ़ाने की कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
केसीसी में इंडियन ओवरसीज बैंक का परफॉर्मेन्स सबसे खराब पाया गया, एनआरएलएम में एचडीएफ सी,आईडीबीआई व यूनियन बैंक की प्रगति शून्य पाई गई, यूनियन बैंक का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नही हुआ, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व बैंक के खिलाफ कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया बैठक में पीडी डीआरडीए,एलडीएम आदिअधिकारी रहे।
केसीसी में इंडियन ओवरसीज बैंक का परफॉर्मेन्स सबसे खराब
RELATED ARTICLES