Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमन्दिर जा रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत

मन्दिर जा रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मन्दिर जा रही महिला को किसी अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी| गंभीर हालत में महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ परीक्षण के उपरांत चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला मोमवत्ती वाली गली निवासी 45 वर्षीय मीना अवस्थी पत्नी स्वर्गीय राजीव अवस्थी प्रतिदिन अपने घर से बढ़पुर शीतला माता मन्दिर में दर्शन के लिए आया करती थी| मंगलवार को भी अहले सुबह घर से निकली| मन्दिर आनें के दौरान क्रिश्चियन कालेज के निकट किसी अज्ञात वाहन नें मीना को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गयी| 108 एम्बुलेंस के ईएमटी आदेश कुमार नें मीना को 6:15 पर लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उन्हें मृत घोषित कर दिया| मृतक के दो पुत्री और एक पुत्र है| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

Most Popular

Recent Comments