Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWपश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय होने पर बदला मौसम का मिजाज,दिसम्बर के अंत मे...

पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय होने पर बदला मौसम का मिजाज,दिसम्बर के अंत मे तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ:पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम की चाल बिगड़ गई है। दिन और रात का तापमान भी बदल गया है।सोमबार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया|दिनभर सूरज की लुकाछिपी करने से बड़ी ठंड का अहसास हो गया। बादल छाने और सर्द हवाएं चलने से लोगों की कंपकंपी बंध गई। देर शाम होते ही बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। इससे मौसम ने करवट बदल ली। बारिश के कारण कड़ाके की सर्दी जैसा अहसास हो गया।मौसम विभाग ने सोमवार से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया था।
मौसम विज्ञानी मो.दानिश ने बताया कि पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम ने करवट ली है,मंगलवार को यह कमजोर होगा जिससे आंशिक बादल रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 25 दिसंबर को सुबह हल्का कोहरा पड़ सकता है। दोपहर में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। 26 दिसंबर को आंशिक बादल रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से 27 व 28 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रहने के साथ बौछार या तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। 29 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

Most Popular

Recent Comments