फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जनपद में मौसम ने अचानक करवट ली।दिनभर बादल छाए रहने और शाम को बूंदाबांदी की वजह से सर्दी बढ़ गई।दिसंबर माह के 22 दिन बीतने के बाद भी कड़ाके की ठंड का आगाज नहीं हुआ है। सोमवार को सुबह से मौसम का मिजाज बदला रहा। दिन में धूप तो निकली लेकिन उसमें गर्माहट नहीं थी। दिन चढ़ने के साथ ही ठंडी हवा चलने लगीं। और बादलो के कारण जनपद में हवा के साथ बूँदाबांदी भी देखने को मिली जिसके परिणामस्वरुप तापमान में गिरावट दर्ज कि गई| अचानक बड़ी ठण्ड से जनजीवन पर अस्त व्यस्त दिखा,जनपद में सुबह मॉर्निंगबाक को जाते लोग सर्दी की पूरे कपड़ो के लैस होने के बाद भी ठिठुरते देखे जा रहे है वही चाय की टपरियो पर ख़ासा भीड़-भाड़ देखने को मिली हर कोई ठन्डी सुबह की शुरुआत गर्म चाय की चुस्कियो से करते दिखा|बूंदाबांदी से बाजारों में भी सन्नाटा छा गया। दिन ढलते ही सड़कें भी सुनसान हो गईं।
जनपद में बदला मौसम का मिजाज,बूंदाबांदी के साथ कड़क ठण्ड का आगाज
RELATED ARTICLES