फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को देर शाम को क्रिसमस के त्योहार को लेकर मसीह समाज द्वारा धूमधाम के साथ क्रिसमस शोभा यात्रा निकाली गयी।
शोभा यात्रा फतेहगढ़ चौराहे शुरू होकर कर भोलेपुर, बढ़पुर, लालगेट, घुमना व चौक होते हुए वापस बढ़पुर सीएनआई चर्च में समाप्त हुई। बच्चे सांताक्लाज के वेशभूषा में काफी उत्साहित दिखे। शोभा यात्रा के माध्यम से मसीही समाज द्वारा क्रिसमस खुशी जाहिर की। सांता क्लोज ने बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट बाँटे। शोभा यात्रा में मरियम यूसुफ, तीन मजूसी, चरवाहा, फरिश्ते, स्वर्गदूत सहित कई झाकियां शामिल थी । शोभा यात्रा में रोजीशन विश्वासी, डायमंड इन्द्रियास, भावना लाल, सुषमा लाल , प्रियंका मैसी, आदित्य रोहित सहाय रहे ।