Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिशोरी के साथ बलात्कार कर वीडियो वायरल करनें में मुकदमा, फील्ड यूनिट...

किशोरी के साथ बलात्कार कर वीडियो वायरल करनें में मुकदमा, फील्ड यूनिट नें जुटाए साक्ष्य

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) किशोरी के साथ बलात्कार कर उसका वीडियो वायरल किया गया| पुलिस जांच कर रही है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 13 वर्षीय बालिका के साथ बीते 8 दिसंबर 2024 ग्राम कुरैली निवासी सागर पुत्र भारत सिंह ने बलात्कार किया और उसके दोस्त दिलीप पुत्र लज्जराम ने उसका मोबाइल से वीडियो बनाया| वीडियो को वायरल भी किया गया| वीडियो को वायरल करनें के बाद पुलिस और पीड़िता के परिजन सक्रिय हुए| पुलिस नें पीड़िता की माँ की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया| सोमवार को फिल्ड यूनिट की टीम नें मौके पर जाकर साक्ष्य संकलित किये| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस नें अरोपियों को हिरासत में लिया है|
कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया फिल्ड यूनिट नें साक्ष्य संकलित किये हैं | अभी जांच की जा रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|



Most Popular

Recent Comments