Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWलखनऊ में बैंक चोरी के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़,42 लॉकर तोड़कर...

लखनऊ में बैंक चोरी के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़,42 लॉकर तोड़कर हुई थी करोड़ों की सेंधमारी

लखनऊ:लखनऊ में पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर दूर इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे बदमाश चार घंटे तक लगातार लाकर काटते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गश्त करने वाली पुलिस भी घटना से अनभिज्ञ रही। देखते ही देखते बदमाशों ने बैंक के 90 में से 42 लाकर काटकर उसमें रखा लाखो का सामान पार कर दिया|बैंक प्रबंधन चोरी गए सामान की सूची तैयार कर लाकर बुक कराने वाले बैंक उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहा है। बैंक मैनेजर तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और एडीसीपी पंकज सिंह के साथ पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। सीसी कैमरे की फुटेज में चार बदमाश दिखे हैं।

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में टीम लगी हुई थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां लौलाई गांव के पास जल सेतु इलाके से निकल रही है। इस पर पुलिस की तीन टीम चेकिंग कर उन गाड़ियों का इंतजार कर रही थी। गाड़ियों के आने पर उनको रोककर पूछताछ की गई। तभी उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। यह देख जवाबी फायरिंग में एक आरोपित दबोच लिया गया, लेकिन इस बीच दूसरी गाड़ी में सवार तीन साथी फरार हो गए।
डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बिहार राज्य के मुंगेर जिले के सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार है। आरोपित के पास से चोरी का कुछ माल, एक कार और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। अन्य तीन साथियों की तलाश में छह टीमें लगी हुई हैं। उनके रास्ते को ट्रेस किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments