फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात भाजपा नेता धर्मेंद्र कटियार की दुकान में आग लग गई थी। आग लगभग 6 घंटे तक धधकती रही, जिसे बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों का दम फूल गया। कोतवाली फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल चौराहा स्थित धर्मेंद्र कटियार ने लगभग 8: 30 बजे दुकान बंद की। इसके बाद वह दुकान के पीछे की तरफ बने मकान में चले गए। माना जा रहा है कि आग लगभग 9 बजे शार्ट सर्किट से लगी। पहले दमकल की दो गाड़ियां पुलिस लाइन से पहुंची, लगभग पांच गाड़ियां आग बुझाने में खाली हो गईं। लेकिन आग तीन मंजिल तक धधक रही थी। मकान पतला होने के चलते दमकल कर्मी भीतर नहीं घुस पा रहे थे, जिसके बाद दुकान के भीतर लगे शटर को क्रेन से तोड़ा गया। लगभग डेढ़ बजे सीओ दमकल पहुंचे। जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी अमृतपुर से मंगाई गई। तीन गाड़ियों ने मिलकर लगभग 6 घंटे में आग पर काबू पा पाया। लेकिन तीनों मंजिलों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार धर्मेंद्र कटियार ने बताया कि दुकान में लगभग 180हजार की नकदी व घर के जेबरात भी रखे थे, जो जलकर राख हो गए। सामान लाखों का बताया जा रहा है। आग लगने के दौरान बिजली आपूर्ति काट दी गई ।