Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा नेता की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख

भाजपा नेता की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार रात अचानक भाजपा नेता की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का माल राख हो गया। पड़ोस की दुकान में भी आग से काफी नुकसान हुआ। थाना कमालगंज के ग्राम कीरतपुर निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र कटियार वर्तमान में कोतवाली फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल चौराहे पर मकान बनाकर रह रहे हैं, मकान के निकट ही मुख्य मार्ग पर धर्मेंद्र की रेडीमेड सूज की तीन मंजिल दुकान है। एक मंजिल जमीन के नीचे और दो मंजिल ऊपर बनीं हैं। रात को लगभग आठ बजे धर्मेंद्र दुकान बंद कर घर चले गए । रात 10: 30 बजे बिजाधरपुर निवासी अनिल सक्सेना अपनी पड़ोस में परचून दुकान बंद कर निकले तो उन्हें धर्मेंद्र कटियार की दुकान में धुआं निकलता दिखा। अनिल ने बताया कि वह धर्मेंद्र के घर गए और उन्हें उठाया, जिसके बाद दमकल को सूचना दी। दमकल का फोन ना लगने पर वह खुद बाइक से पुलिस लाइन पहुंचे, लेकिन तब तक दमकल निकल चुकी थी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ कोतवाल सत्य प्रकाश पुलिस बल के साथ आ गए। आग ने धर्मेंद्र की दुकान को बुरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया था। आग से धर्मेंद्र के पड़ोसी राजीव सक्सेना की दुकान में भी काफी नुकसान हुआ। रात 2 बजे दमकल ने आग पर काबू पा पाया।

Most Popular

Recent Comments