Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedतीन पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

तीन पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गिरोहबंद एवं समाज विरोध क्रियाकलाप निवारण अधिनयम (गैंगेस्टर) के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
प्रभारी निरीक्षक कादरी गेट आमोद कुमार सिंह नें लकुला कादरी गेट निवासी कुंदन उर्फ पिनिया पुत्र शिव रतन, शिवम उर्फ सलमान पुत्र भूरा निवासी गिहार बस्ती लकुला, गौरव पुत्र रामू निवासी नगला गिहार लकूला मसेनी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कराया|

Most Popular

Recent Comments